
फोटो: India Rag
कान्स फिल्म फेस्टिवल में भारत को मिलेगा "कंट्री ऑफ ऑनर"
कान्स फिल्म फेस्टिवल इस वर्ष 75 वर्ष पूरे कर रहा है। भारत और फ्रांस के कूटनीति संबंधों के भी 75 वर्ष पूरे हुए हैं। ये पहला मौका है जब भारत को कान्स में "कंट्री ऑफ ऑनर" का सम्मान मिल रहा है। "वर्ल्ड प्रीमियर" के लिए इस वर्ष आर माधवन की फिल्म राकेटरी को चुना गया है। नवाजुद्दीन सिद्दीकी, प्रसून जोशी और केंद्रीय सूचना और प्रसारण मंत्री अनुराग ठाकुर भारतीय प्रतिनिधित्व का नेतृत्व करेंगे। दीपिका पादूकोण जोरी का हिस्सा हैं।