
फोटो: Outlook India
Kabul Mosque Blast: काबुल की हजरस मस्जिद में हुए बम विस्फोट में 8 लोगों की मौत
अफगानिस्तान की राजधानी काबुल में आज हुए एक बड़े बम धमाके कारण लोगों के मन दहशत का माहौल है। विस्फोट काबुल की हजरस मस्जिद में हुआ। मस्जिद में हुए इस बम धमाके में 8 लोगों की जान गँवा दी। अफगानिस्तान की राजधानी काबुल में हुए इस बम धमाके की ज़िम्मेदारी इस्लामिक स्टेट आतंकवादी समूह ने ली है। यह विस्फोट महिलाओं की एक सभा के दौरान हुआ। विस्फोट में ज्यादातर महिलाएं और बच्चे घायल हुए हैं।