
फोटो: AmarUjala
कच्चा बादाम फेम भुबन बड्याकर सड़क दुर्घटना में हुए घायल
कच्चा बादाम गाना गाकर मशहूर हुए भुबन बड्याकर का फरवरी 28 की रात एक्सीडेंट हो गया। हादसे में जख्मी होने के बाद उन्हें पश्चिम बंगाल के बीरभूम स्थित सुपर स्पेशलिटी हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया है। भुबन कार हादसे का शिकार उस समय हुए जब वह सेकंड हैंड कार को चलाना सीख रहे थे। इस दौरान उनके सीने समेत शरीर में दूसरी जगह भी चोटें आई हैं। कच्चा बदाम गाना गाकर वायरल होने वाले भुबन बड्याकर रातों-रात इंटरनेट सेंसेशन बन गए हैं।