
फोटो: Lokmat News
कड़ी सुरक्षा के बीच जहांगीरपुरी इलाके में पुलिस के अनुरोध के बाद सम्पन्न हुई हनुमान जयंती शोभा यात्रा: दिल्ली
विश्व हिंदू परिषद और अन्य हिंदू संगठनों के सैकड़ों सदस्यों के नेतृत्व में हनुमान जयंती शोभा यात्रा आज सांप्रदायिक हिंसा की आशंकाओं के बीच जहांगीरपुरी इलाके में संपन्न हुई। पिछले साल इसी जुलूस के दौरान हुई हिंसक झड़पों के मद्देनजर पुलिस ने अतिरिक्त सावधानी बरतते हुए हर नुक्कड़ पर सुरक्षाकर्मियों को तैनात किया था। जिस सड़क से जुलूस निकलना था, उसके किनारे इमारत की छतों पर कुछ पुलिसकर्मी तैनात किए गए थे।