
फोटो: Koimoi
केआरके ने देखी फिल्म सम्राट पृथ्वीराज, कहा अक्षय को आनी चाहिए शर्म
बॉलीवुड अभिनेता अक्षय कुमार की फिल्म सम्राट पृथ्वीराज को देखने केआरके फिल्म थियेटर गए, जहां पूरा थियेटर खाली रहा। केआरके ने कहा कि फिल्म के शोज खाली जा रहे हैं। फिल्म को लेकर प्रोपेगेंडा फैलाया जा रहा है। केआरके ने इस फिल्म को लेकर अपने व्यूज ट्वीट भी किए हैं। ट्वीटर पर उन्होंने लिखा, अकेले बैठकर मूवी देखी है। प्रोपगेंडा ओवरसीज मार्केट में काम नहीं करता है। ट्वीट में खाली हॉल का फोटो भी है।