
फोटोः Footprints Network
केंद्र की 'जल जीवन योजना' के तहत देश के 6.76 करोड़ ग्रामीण घरों तक पहुँचा नल का पानी
केंद्र सरकार द्वारा शुरू की गयी जल जीवल मिशन योजना के तहत देशभर में 35.27% ग्रामीण घरों में नल से पानी पहुंचना शुरू हो गया है। प्रधानमंत्री मोदी ने अगस्त 15, 2019 को लाल किले से इस योजना की घोषणा की थी, जिसे दिसंबर 15, 2019 से लागू कर दिया गया था। केंद्र द्वारा जारी आकड़ों के तहत देश में कुल 18.93 करोड़ घरों में से 6.76 करोड़ घरों तक नल से पानी पहुंचना शुरू हो गया है जो डेढ़ वर्ष पूर्व केवल 3.23 करोड़ ही था।