
फोटो: Twitter
केंद्र ने दी 5 जजों की नियुक्ति को मंजूरी
केंद्र ने सुप्रीम कोर्ट के लिए 5 नए न्यायाधीशों की नियुक्तियों को मंजूरी दे दी है। इन जजों में पंकज मिथल (राजस्थान एचसी मुख्य न्यायाधीश), संजय करोल (पटना एचसी मुख्य न्यायाधीश), पीवी संजय कुमार (मणिपुर एचसी मुख्य न्यायाधीश), अहसानुद्दीन अमानुल्लाह (पटना एचसी न्यायाधीश) और मनोज मिश्रा (इलाहाबाद) एचसी जज) के नाम शामिल हैं। सुप्रीम कोर्ट द्वारा नाराज़गी जताये जाने के 24 घंटे के अंदर ही केंद्र ने सुप्रीम कोर्ट में पांच जजों की नियुक्ति की इजाज़त दे दी है।