
फोटो: India TV News
केंद्र ने नागालैंड के नौ जिलों में 6 महीने के लिए बढ़ाया AFSPA
गृह मंत्रालय द्वारा जारी एक अधिसूचना के मुताबिक केंद्र सरकार ने अक्टूबर एक से अगले साल मार्च 30 तक नागालैंड के 9 जिलों में सशस्त्र बल अधिनियम को बढ़ा दिया है। इनमें दीमापुर, निउलैंड, चुमौकेदिमा, सोम, किफिर, नोकलाक, फेक, पेरेन और जुन्हेबोटो के नाम शामिल हैं। इसके अलावा, भारत सरकार ने कोहिमा जिले के पांच पुलिस स्टेशनों सहित नागालैंड के चार जिलों में 16 पुलिस स्टेशनों के अधिकार क्षेत्र में आने वाले क्षेत्रों में भी अफस्पा का विस्तार किया है।