
फोटो: DNA India
केंद्र सरकार द्वारा राज्यों को 3 दिन में दी जाएगी 51 लाख वैक्सीन की खुराक
केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने मई 16 को बताया कि राज्यों एवं केंद्रशासित प्रदेशों के पास अब भी कोविड-19 टीके की 1.84 करोड़ से अधिक खुराक उपलब्ध है। इस टीके की लगभग 51 लाख खुराक जल्द आने वाली है, जिसको 3 दिन में दिया जाएगा। उन्होंने कहा कि केंद्र अब तक राज्यों एवं केंद्रशासित प्रदेशों को टीके की 20 करोड़ से अधिक खुराक मुफ्त दे चुकी है। आंकड़ों के अनुसार मई 14 तक कुल उपभोग 18,43,67,772 खुराक हो गई है।