
फोटो: INFODEA
केंद्र सरकार की जल शक्ति मिशन टीम ने किया केदारघाटी का दौरा
केंद्र सरकार की जल शक्ति मिशन की टीम ने जिलाधिकारियों के साथ मिलकर रुद्रप्रयाग स्थित केदारघाटी के गावों का निरीक्षण किया। पैदल निरीक्षण करने निकली टीम में मौजूद महिला एवं बाल विकास की सह सचिव पल्लवी अग्रवाल ने कहा कि विभागों की तरफ से जारी संरक्षण कार्य भविष्य में मील का पत्थर साबित होगा, जिसका लाभ कई पीढ़ियों को मिलेगा। जल संकट से निपटने के लिए जल संरक्षण के प्रयास लाभदायक होंगे।