
फोटो: New Indian Express
केरल के मुख्यमंत्री पिनाराई विजायन मई 20 को लेंगे मुख्यमंत्री पद की शपथ
केरल के मुख्यमंत्री पिनाराई विजयन जल्द मुख्यमंत्री पद की शपथ लेंगे। राज्यपाल आरिफ मोहम्मद खान द्वारा उन्हें मई 20 को सेंट्रल स्टेडियम में पद और गोपनीयता की शपथ दिलाई जाएगी। हालांकि अभी मंत्रिमंडल के सदस्यों का फैसला नहीं हुआ है। विजयन ने बताया कि " बात जारी है क्योंकी लेफ्ट डेमोक्रेटिक फ्रन्ट की बैठक अगले हफ्ते होनी है, जिसके बाद इसपर फैसला होगा "। शपथ ग्रहण समारोह में 750 लोग शामिल हो सकते हैं। मुख्यमंभी विजयन समेत 21 मंत्री शपथ ले सकते हैं।