
फोटो: ABP News
केरल के पूर्व गृह मंत्री और सीपीएम नेता कोडियेरी बालकृष्णन का 68 साल की उम्र में निधन
सीपीएम के पूर्व राज्य सचिव कोडियेरी बालकृष्णन का अक्टूबर एक को चेन्नई में निधन हो गया। केरल के सबसे वरिष्ठ राजनेताओं में से एक, कोडियेरी सीपीएम पोलित ब्यूरो के सदस्य थे। कोडियेरी ने 2006-2011 में वी एस अच्युतानंदन के नेतृत्व वाली कैबिनेट में गृह और पर्यटन विभागों को संभाला था। बता दें कि हाल ही में बालकृष्णन ने अपनी खराब सेहत की वजह से सचिव पद छोड़ने का निर्णय किया था।