
फोटो: India TV News
केरल के वायनाड में सामने आया अफ्रीकन स्वाइन फीवर का मामला
केरल के वायनाड जिले के मनंतावडी में दो खेतों से अफ्रीकी स्वाइन बुखार का मामला सामने आया है। भोपाल स्थित राष्ट्रीय उच्च सुरक्षा पशु रोग संस्थान में सैम्पल्स की जांच के बाद इस बीमारी की पुष्टि हुई। अधिकारी ने जानकारी देते हुए बताया, 'अब जांच रिपोर्ट में संक्रमण की पुष्टि हुई है। दूसरे फार्म के 300 सुअरों को मारने के निर्देश जारी किए गए हैं।' विभाग के मुताबिक इस बीमारी को फैलने से रोकने के लिए कदम उठाए जा रहे हैं।