
फोटोः The Media Adda
किन्नौर से 17 पर्वतारोही हुए लापता, पुलिस द्वारा तलाश जारी
हिमाचल प्रदेश के किन्नौर से 17 पर्वतारोहियों के लापता होने की खबर है। यह पर्वतारोही अक्टूबर 14 को हर्षिल से चितकुल के लिए निकले थे। मगर सभी अक्टूबर 17 से 19 के बीच खराब मौसम के कारण लमखागा दर्रे से गायब हो गए। किन्नौर के डिप्टी कमीश्नर आबिद हुसैन सादिक के अनुसार पुलिस, वन विभाग और भारत-तिब्बत सीमा पुलिस की सहायता से पर्वतारोहियों की खोज शुरू कर दी गई है।