
फोटो: Latestly
किराड़ी इलाके में निर्माणाधीन इमारत की छत गिरने से चार मजदूर घायल: दिल्ली
दिल्ली के किरारी सुलेमान नगर के इंदर एन्क्लेव फेज 2 में जून दो को एक निर्माणाधीन इमारत की छत गिरने से छह मजदूर घायल हो गए। इमारत के मलबे में 6 कामगार दबकर घायल हो गए। लोगों ने सभी मजदूरों को बिल्डिंग के मलबे से निकालकर इलाज के लिए तोमर अस्पताल में भर्ती कराया। दो लोगों को हलकी फुलकी चोट लगी थी जिन्हे प्राथमिक उपचार के बाद छुट्टी दे दी गयी। चार लोगों को इलाज अभी भी चल रहा है।