
फ़ोटो: Getty images
किसान आंदोलन को लेकर कनाडा के पीएम ने की भारत सरकार की तारीफ
कनाडा के प्रधानमंत्री जस्टिन ट्रुडो ने भारत में चल रहे किसान आंदोलन के बीच केंद्र सरकार की कार्यप्रणाली का समर्थन किया है। कनाडा में भारतीय राजनयिक के सुरक्षा की जिम्मेदारी लेते हुए प्रधानमंत्री जस्टिन ने कहा कि भारत सरकार ने आंदोलन से निपटने के लिए किसानों से बातचीत का तरीका चुना है, इससे लोकतंत्र को फायदा होगा। वहीं, इससे 2 महीने पहले कनाडा पीएम ने किसान आंदोलन को अपना समर्थन जताते हुए हालातों को चिंताजनक बताया था और केंद्र को जल्द से जल्द निवारण करने की हिदायत दी थी।