
फोटो: Prabhat Khabar
किसानों द्वारा 'भारत बंद' के समर्थन में आई आंध्र प्रदेश सरकार
कृषि कानूनों को वापस लेने के लिए किसानों द्वारा चलाए 'भारत बंद' आंदोलन को आंध्र प्रदेश सरकार का पूर्ण समर्थन मिल गया है। राज्य के सूचना एवं परिवहन मंत्री पर्नी वेंकटरमैया ने सितंबर 25 को इस बात की घोषणा की है। जिसमें सितंबर 26 की मध्य रात्रि से सितंबर 27 की दोपहर तक राज्य सड़क परिवहन निगम की बसों को रोकने की जानकारी दी हैं। मंत्री ने विशाखापट्टनम स्टील प्लांट के निजिकरण के खिलाफ कर्मचारियों का समर्थन की बात भी कही है।