
कल होगा चार दिवसीय मधुबनी लिटरेचर फेस्टिवल 2021 का भव्य उद्घाटन
कामेश्वर सिंह दरभंगा संस्कृत विश्वविद्यालय में आयोजित होने वाले चार दिवसीय मधुबनी लिटरेचर फेस्टिवल 2021 का भव्य उद्घाटन दिसंबर 12 को किया जाएगा। इस उद्घाटन समारोह में कई वरिष्ठ और विद्वान लोग उपस्थित रहेंगे। इस कार्यक्रम की प्रमुख डॉ सविता झा के मुताबिक इस आयोजन का उद्देश्य मिथिला के विभिन्न संस्कृति व साहित्य को विश्व पटल पर स्थापित करने का है। मधुबनी लिटरेचर फेस्टिवल 2021 में माता सीता से जुड़े कई नृत्य, नाटक और कला की प्रस्तुति दी जाएगी।