
फोटो: New York Post
कनाडा में पैदा हुआ हरा पप्पी, 10 हजार में से एक मामले में होता है ऐसा
सोशल मीडिया पर इन दिनों एक हरे रंग के पप्पी की फोटो खूब वायरल हो रही है। इस पप्पी का जन्म कनाडा में हुआ है। इस दुर्लभ पप्पी की तस्वीर को सोशल मीडिया पर खूब शेयर किया गया है। पप्पी के मालिक ने फोटे शेयर कर लिखा कि हरा पिल्ला देखना काफी दुर्लभ है। इसका ये रंग काफी अच्छा लग रहा है। कुत्ते के रंग के पीछे भ्रूण में हरे रंग के बाइल बिलिवर्डिन हो सकता है।