
फोटोः India TV News
कोहली और अनुष्का ने मीडिया से की बच्ची की तस्वीर ना खींचने की अपील
विराट कोहली और उनकी पत्नी अनुष्का शर्मा ने मुंबई के सभी प्रेस फोटोग्राफर्स को व्यक्तिगत चिट्टी लिखकर अनुरोध किया है कि उनकी बेटी की तस्वीर नहीं खींची जाये। विरूष्का की तरफ से इन सभी को खूबसूरत तोहफा भेजा गया है और बेटी के जन्म का उत्सव साथ मनाने की बात की है। विरूष्का ने चिट्टी में लिखा, 'हमारी बच्ची की निजिता भंग न हो और इसके लिए हम आपकी मदद चाहते है।' जब तक उनकी बच्ची खुद समझदार न हो जाए तब तक उसकी फोटो न खींची जाए।