
फ़ोटो: Wallpaper access
कोरोना: भारत की मदद के लिए जर्मनी ने भेजे 120 वेंटिलेटर
कोरोना की मार झेल रहे भारत को अब जर्मनी की ओर से 120 वेंटिलेटर की सहायता मिली है। इस बात की जानकारी भारतीय विदेश मंत्रालय ने दी है जहां मंत्रालय के प्रवक्ता अरिन्दम बागची ने ट्वीट कर लिखा, “वैश्विक महामारी से लड़ने के लिए हमारे भरोसेमंद साथी और मित्र जर्मनी के साथ मिलकर काम कर रहे हैं और 120 वेंटिलेटर के उपहार के लिए जर्मनी का आभारी हूं।” बात दें जर्मनी अगले हफ्ते एक मोबाइल ऑक्सीजन प्लांट भी भेजेगा।