
Wallpaper Cave
कोरोना काल में हुई गेहूं और चावल की रिकॉर्ड खरीद
कोरोना महामारी के बीच किसानों द्वारा रबी मार्केटिंग सीजन में अप्रैल 30, 2021 तक 280.39 लाख टन गेंहू मंडी में बेचा जा चुका है। पिछले साल अप्रैल 30 तक सिर्फ 143.04 लाख टन गेहूं मंडी में बेचा गया था। बात करें चावल की तो मार्च 30, 2021 तक इसकी खरीद 465.47 लाख टन रही जो साल 2016-17 से 53 प्रतिशत अधिक है। हालांकि बिहार और उत्तर प्रदेश में गेहूं की खरीद में कमी देखी गई है।