
फोटो: TOI
कोरोना के उपचार के लिए डीआरडीओ की दवा को मिली मंजूरी
कोरोना संक्रमण के बढ़ते कहर को देखते हुए ड्रग्स कंट्रोलर जनरल ऑफ इंडिया ने आपातकाल में डीआरडीओ द्वारा निर्मित दवा को कोरोना उपचार के लिए मंजूरी दे दी है। ये दवा डीआरडीओ के इंस्टिट्यूट ऑफ नूक्लियर मेडिसिन एण्ड अलायड साइंसेस (INMAS) और हैदराबाद सेंटर फॉर सेल्युलर एण्ड मॉलिक्युलर बायोलॉजी (CCMB) ने मिलकर तैयार की है। इस दवा का नाम 2- deoxy-D-glucose (2-DG) है। बता दें, ये दवा अपने क्लीनिकल ट्रायल में अब तक सफल साबित हुई है।