
कोरोना महामारी में बढ़ोत्तरी के मद्देनज़र चीन के हैनान में फंसे 80 हजार पर्यटक
चीन की सरकारी मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक हैनान में कोरोना वायरस महामारी के कारण 80 हजार पर्यटक फंसे हुए हैं। हैनान चीन का मशहूर द्वीप यानी आइलैंड है। जर्मनी की समाचार एजेंसी डीपीए द्वारा अगस्त 7 को साझा की गई जानकारी के अनुसार द्वीप पर कोविड-19 के मामले दर्ज होने के बाद 'चीन का हवाई' कहे जाने वाले सान्या शहर में विमान और रेल सेवा रद्द कर दी गई हैं।