
फोटो: Patrika
कोरोना से निपटने के लिए सभी दलों की सहमति से केंद्र बनाए रणनीति: सोनिया गांधी
भारत में पिछले 24 घंटे में कोरोनावायरस संक्रमण के एक दिन में अब तक के सर्वाधिक चार लाख से अधिक नए मामले सामने आए हैं। इसी बीच कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी ने केंद्र सरकार से अपील की है कि देश में कोरोना संकट से निपटने के लिए राष्ट्रीय नीति तैयार की जाए और इसे लेकर राजनीतिक सर्वसम्मति बनाई जाए, समय आ गया है कि केंद्र एवं राज्य सरकारें जागें और अपने कर्तव्यों का निर्वहन करते हुए मुश्किल वक्त में एकजुट हों।