
फोटोः Livemint
कोरोना संक्रमित JEE उम्मीदवारों को फिर से मिलेगा मौका, इस महीने हो सकती है परीक्षा
सितम्बर 1 से सितम्बर 6 के बीच हुई जेईई (JEE) मेन परीक्षा में कोरोना संक्रमण की वजह से जो उम्मीदवार हिस्सा नहीं ले पाए थे उनके लिए एक अच्छी खबर है। एक वरिष्ठ अधिकारी के अनुसार 15 दिन में ही जेईई की परीक्षा फिर से कराने की घोषणा की जाएगी, जिसके तहत वे छात्र जो 1 से सितम्बर 6 के बीच कोरोना से संक्रमित थे, वे परीक्षा दे पायेंग। किसी अन्य कारण से परीक्षा न देने वाले छात्र ये परीक्षा नहीं दे पाएंगे ।
पढ़ना जारी रखे
रिलीज हो गयी JEE Mains 2020 परीक्षा की आंसर की, आधिकारिक वेबसाइट से करे डाउनलोड