
फोटो: SportzCraazy
कोरोना संक्रमण की चपेट में आये फ्लाइंग सिख मिल्खा सिंह
फ्लाइंग सिख के नाम से मशहूर मिल्खा सिंह कोरोना की चपेट में आ गए हैं। मई 19 की देर रात उन्हें 101 डिग्री बुखार था, जिसके बाद जांच में उनकी रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव आई है। उनके दो नौकर भी संक्रमित पाए गए हैं, हालांकि घर के बाकि सदस्यों की रिपोर्ट नेगेटिव आई है। फिलहाल अभी वे अपने घर पर ही क्वारंटीन हैं। पिछले ही साल मिल्खा सिंह ने अपना 91वां जन्मदिन मनाया था।