
फोटो: ANI
कोरोना संक्रमण को रोकने के लिए ऐसे काम कर रही सरकार
कोरोना संक्रमण को रोकने के लिए इसके वेरिएंट्स पर निगरानी करना बेहद जरूरी है। राष्ट्रीय रोग नियंत्रण केंद्र इसी दिशा में काम कर रहा है। केंद्र के निदेशक डॉ. एसके सिंह ने बताया कि कोरोना की दो तरह से निगरानी की जा रही है। बाहर से आने वालों की और देश में मौजूद डेल्टा वेरिएंट की। हमारी निगरानी में अल्फा, बीटा, गामा, डेल्टा और डेल्टा प्लस है। कप्पा और बी1617.31 की जांच भी हो रही है।