
DNA India
कोरोना संक्रमण से हुआ पूर्व ऑलराउंडर राजेंद्र सिंह जडेजा का निधन
भारतीय पूर्व ऑलराउंडर और बीसीसीआई के मैच रेफरी राजेंद्र सिंह जडेजा का कोरोना संक्रमण से निधन हो गया। जडेजा सौराष्ट्र के तेज गेंदबाज थे, साथ ही बल्लेबाजी में भी दमखम रखते थे। 50 प्रथम श्रेणी मैचों में उन्होंने 134 विकेट लिए और 1,536 रन बनाए थे। वहीं लिस्ट ए के 11 मैचों में 14 विकेट और 104 रन बनाये थे। प्रथम श्रेणी लिस्ट ए और T-20 मिलाकर कुल 105 मैचों में जडेजा बीसीसीआई के आधिकारिक रैफरी भी रह चुके हैं।