
फोटो: Economic Times
कोरोना संकट के बावजूद सेंसेक्स में आया 384 अंक का उछाल
देश में कोरोना लहर के बीच पिछले हफ्ते से शेयर बाज़ार में तेजी आई है। हफ्ते के पहले दिन मई 10 को सेंसेक्स 290 अंकों के उछाल के बाद 49,496.05 पर खुला था। सुबह 9.21 बजे के करीब सेंसेक्स 384 अंकों के उछाल से 49,590.43 पर आ गया। निफ्टी 105 अंकों की तेज़ी से 14,928.25 पर खुला और 128 अंकों की तेजी के साथ 14,951.25 पर पहुंच गया। वहीं मेटल और पीएसयू बैंक में 2 फीसदी का उछाल हुआ।