
फ़ोटो: Getty images
कोरोना टीकाकरण: मार्च 1 से सरकारी केंद्रों पर मुफ्त मिलेगी कोरोना वैक्सीन
कोरोना वैक्सीन के टीकाकरण प्रोग्राम के तहत मार्च 1 से साठ वर्ष से अधिक आयु वालों को सरकारी केंद्रों पर मुफ्त में टीका उपलब्ध कराया जाएगा। वहीं यह टीका 45 वर्ष से अधिक आयु वालों के लिए भी उपलब्ध कराया जाएगा जिन्हें पहले से ही कोई गंभीर बीमारी है। इस प्रोग्राम के तहत मुफ्त टीका देश के करीब दस हजार सरकारी केंद्रों पर उपलब्ध होगा। अधिक जानकारी देते हुए केंद्रीय मंत्री प्रकाश जावड़ेकर ने कहा की सरकारी केंद्रों पर टीकाकरण निशुल्क होगा एवं निजी अस्पतालों में शुल्क देना होगा।