
फोटो: Navbharat Times
कोरोना वैक्सीन निर्माता कंपनी फाइजर के सीईओ अल्बर्ट बोर्ला हुए कोविड 19 संक्रमित
कोरोना वायरस से लड़ने वाली वैक्सीन की निर्माता कंपनी फाइजर के सीईओ अल्बर्ट बोर्ला कोरोना वायरस संक्रमण का शिकार हो गए है। उन्हें हल्के लक्षण दिखे है। फाइजर के सीईओ अल्बर्ट बोर्ला के मुताबिक उनकी रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। उन्होंने बताया कि वो फाइजर बायोएनटेक के चार डोज ले चुके है, जिसके बाद उनमें कोरोना के बेहद कम लक्षण दिखे है। वहीं अमेरिकी का फर्स्ट लेडी यानी जो बाइडेन की पत्नी जिल बाइडेन भी कोरोना वायरस संक्रमित है।