
फोटो: The Financial Express
कोरोनिल को सहायक दवाओं की तरह इस्तेमाल करें - आयुष मंत्रालय उत्तराखंड
उत्तराखंड के आयुष-मंत्रालय द्वारा पतंजलि की कोरोनिल को केवल कोविड-19 से बचाव के लिए एक सप्लीमेंट के तौर बेचने के लिए कहा गया है जैसे अन्य विटामिन सी, जिंक और मल्टीविटामिन की गोलियां बेचीं जाती हैं। पतंजलि ने फरवरी 19 को कोरोनिल दवा लांच की थी जिसे कोविड-19 की सहायक दवा कहा गया था। स्टेट लाइसेंसिंग अथॉरिटी डॉ रावत ने कहा कोरोनिल सहायक दवा की श्रेणी में रख कर मल्टीविटामिन्स दवाओं की तरह उपयोग करने के लिए है इसे इलाज के तौर पर कतई इस्तेमाल नहीं किया जा सकता।