
फोटो: Herzindagi
कोविड-19 के चलते अयोध्या में रामलला के भक्तों को नहीं मिलेगा चरणामृत
अयोध्या (उत्तर प्रदेश) में श्री राम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट ने रामलला के दर्शन के लिए आने वाले श्रद्धालुओं को चरणामृत देने पर मार्च 26 से प्रतिबंध लगा दिया। तेजी से बढ़ रहे कोरोना संक्रमण को देखते हुए श्रीरामजन्म भूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट ने चरणामृत प्रसाद देने पर रोक लगा दी है। ट्रस्ट का कहना है कि खुले हाथ से चरणामृत प्रसाद भक्तों को देने में कोरोना संक्रमण के प्रसार का खतरा है। हालांकि तब तक भक्तों को प्रसाद के रूप में सूखा मेवा वितरित करने की अनुमति दे दी गई है।