
फोटो: The Independent
कोविड 19 वैक्सीन की स्प्रिंग बूस्टर डोज है फायदेमंद: सर्वे
फाइजर या मॉडर्ना कोरोना वैक्सीन की चौथी डोज यानी ‘स्प्रिंग बूस्टर’ तीसरी डोज की अपेक्षा अधिक सुरक्षित है। ये जानकारी ब्रिटेन में हुए एक सर्वे में आई है। सर्वे में पता चला कि चौथी डोज लेने से एंटीबॉडी का स्तर काफी अधिक होता है। सर्वे में सामने आया कि ‘स्प्रिंग बूस्टर’ के कोई गंभीर साइडइफैक्ट देखने को नहीं मिले। लोगों को चौथी डोज सुरक्षित तरीके से लगी। अधिकतम लोगों को चौथी डोज तीसरी डोज के सात महीने बाद दी गई।