
फोटो: Zee News
कोयला घोटाला मामले में CBI और ED ने तृणमूल के करीबियों के 15 ठिकानों पर मारा छापा
पश्चिम बंगाल: कोयला घोटाले मामले में CBI और ED ने व्यापारियों, अफसरों और तृणमूल नेताओं के 15 ठिकानों पर छापे मारे हैं। इसमें साउथ-कोलकाता, आसनसोल स्थित घर-दफ्तरों पर छापे मारे गए हैं। न्यूज एजेंसी एएनआई के अनुसार जांच के दौरान ये पता चला है कि कोयला तस्करी के दौरान कई अफसरों और नेताओं ने घूस भी ली थी, इसलिए जल्द ही इनके यहां भी छापे मारे जा सकते हैं। CBI की टीम ने पिछले साल दिसंबर में इसी केस के सिलसिले में सीए गणेश बगारिया के दफ्तर में छापा मारा था।