
फ़ोटो: Getty images
कोयला तस्करी मामलें में अभिषेक बनर्जी को सीबीआई ने भेजा समन, 24 घन्टे में होना है पेश
टीएमसी के सांसद व ममता बनर्जी के भतीजे अभिषेक बनर्जी को कोयला तस्करी मामलें के तहत सीबीआई ने समन भेजा है। जिसमें उन्हें 24 घन्टे के अंदर सीबीआई के सामने पेश होने का आदेश दिया गया है। इस मामलें में सीबीआई ने चोरी रैकेट के सरगना मांझी उर्फ लाला, अमित कुमार धर व कई अन्य नामजदों को चिन्हित किया है। वहीं,सीबीआई का कहना है कि मांझी उर्फ लाला कुनुस्तोरिया और काजोरा क्षेत्रों में ईसीएल की पट्टे पर दी गईं खादानों से कोयले के अवैध खनन और चोरी में लिप्त है।