
फोटो: Janta Ka Reporter
क्रिकेटर हर्षल पटेल की बहन का निधन, आईपीएल छोड़ लौटे घर
भारतीय ऑलराउंडर हर्षल पटेल की बहन का आकस्मिक निधन होने के कारण पटेल आईपीएल छोड़ घर लौट गए है। इस बात की जानकारी देते हुए आईपीएल के सूत्र ने कहा, "दुर्भाग्य से, हर्षल को अपने परिवार में एक सदस्य के निधन के कारण बायो-बबल छोड़ना पड़ा, वह उसकी बहन थी। उन्हें टीम की बस से पुणे से मुंबई वापस नहीं ले जाया गया है।" बता दें, रॉयल चैलेंजर्स बेंगलूर टीम के खिलाड़ी हर्षल पटेल इस वर्ष भी अच्छे फॉर्म में थे।