
फोटो: YouTube
करीना कपूर जल्द करने वाली हैं ओटीटी डेब्यू, पोस्ट से मिली जानकारी
बॉलीवुड अभिनेत्री करीना कपूर खान ने अपने ओटीटी डेब्यू के डायरेक्टर सुजॉय घोष को बर्थडे विश किया है। दोनों Devotion of Suspect X नाम की फिल्म में काम शुरू किया है। इस फिल्म के सेट से करीना कपूर ने फोटो शेयर किया है। फोटो में सुजॉय और करीना साथ में वॉक करते दिख रहे हैं। करीना ने कैप्शन दिया कि, चलो चलते चलते अच्छी फिल्म बनाएं। हैप्पी बर्थडे डायरेक्टर साहब।