
फ़ोटो: Indian express
कर्ज लेने जा रहे ऑटो ड्राइवर की लगी 25 करोड़ की लॉटरी
केरल के श्रीवाराहम के रहने वाले ऑटो ड्राइवर अनूप की 25 करोड़ रूपये की लॉटरी जीतने के बाद किस्मत बदल गई है। दरअसल अनूप शेफ का काम करने के लिए मलेशिया जाना चाहता था, जिसके लिए यह कर्ज लेने जा रहा था, पर उससे पहले ही उसके पास लॉटरी जीतने का फोन आ गया। जानकारी के अनुसार अनूप ने पहले दूसरा एक लॉटरी टिकट लिया था, लेकिन उसका नम्बर पसंद नहीं आने पर उसने दूसरा लिया।