
फोटो: Tellychakkar
करण जोहर ने बताया कुछ कुछ होता है में इन्हें करेंगे कास्ट
फिल्म निर्माता करण जोहर ने अपनी ब्लॉकबस्टर फिल्म कुछ कुछ होता है को लेकर बड़ी बात कही है। कारण जोहर ने बताया कि अगर इस फिल्म को दोबारा बनाया गया तो अंजली, राहुल और टीना के किरदार में आलिया भट्ट, रणवीर सिंह और जान्हवी कपूर को कास्ट करेंगे। बता दें कि कुछ कुछ होता है 1998 में बनी थी, जो बॉक्स ऑफिस पर ब्लॉकबस्टर साबित हुई थी।