
फोटो: Business insider India
क्रोएशिया ने 21 घंटों तक स्पाइस जेट के सदस्यों को विमान में रोका
क्रोएशिया के जगरेब एयरपोर्ट पर स्पाइस जेट के सदस्यों के आरटी पीसीआर की निगेटिव रिपोर्ट नहीं मिलने तक उन्हें 21 घंटे तक उसी फ्लाइट में रोके रखा गया और फिर बाद में उसी फ्लाइट से वापस भारत भेज दिया गया। सदस्यों के लिए विमान में ही बेडिंग, भोजन और पानी की व्यवस्था कराई गई। क्रोएशिया ने कुछ ही समय पहले एक नया नियम लागू किया था और भारतीय एयरलाइंस को इस बात की खबर नहीं की गई थी।