
फोटो: Etvbharat
कश्मीर पुलिस ने किया अवैध हथियारों के ठिकाने का पर्दाफाश, बरामद किये AK 47 समेत भारी मात्रा में गोला-बारूद
उत्तरी कश्मीर के कुपवाड़ा जिले में सुरक्षाबलों और पुलिस की संयुक्त टीम ने अवैध हथियारों के ठिकाने का भंडाफोड़ किया। छापेमारी के दौरान भारी मात्रा में हथियार और गोला-बारूद बरामद किया। तलाशी अभियान शालनार हंगनीकूट में हंदवाड़ा पुलिस ने मिलकर चलाया। हथियारों में मैगजीन, 75 राउंड के साथ एक एके 47, 10 ग्रेनेड,26 UBGL ग्रेनेड, 8 UBGL बूस्टर, 2 फ्लेम थ्रोअर, 5 रॉकेट शेल और 3 रॉकेट बूस्टर शामिल हैं। पुलिस ने एफआईआर दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।