
फोटोः veevaeck.blogspot.com
कुम्भ में नहीं लगाए जायेंगे सन्यासियों के लिए शिविर, कोरोना के चलते लिया गया निर्णय
इस वर्ष हरिद्वार में होनें वाले कुम्भ मेले में शिविर लगनें पर हो रही उलझन अब दूर हो गयी है और निर्णय लिया गया की इस वर्ष गंगा किनारे संतो के शिविर नहीं लगेंगे। अपने-अपने अखाड़ों से छावनी लेकर निकले संतो के लिए प्रशासन सभी मूल-भूत सुवधाएं मुहैया कराएगा। हालाँकि, बैरागी अखाड़े के ठहरने की व्यवस्था को लेकर अभी विचार जारी है। बैरागी अखाड़े के संत, सरकार से निरंतर शिविर लगानें हेतु ज़मीन की मांग कर रहे है और न मिलनें पर कुम्भ मेला बहिष्कार की चेतावनी भी दी है।