
फोटोः Dainik Jagran
कुणाल खेमू की क्राइम थ्रिलर सीरीज अभय 3 की शूटिंग हुई शुरू
कुणाल खेमू की सीरीज "अभय 3" की शूटिंग शुरू हो गई है। इस सीरीज में वो जांच अधिकारी अभय प्रताप सिंह के रूप में नजर आने वाले हैं। साथ ही पहले सीजन का हिस्सा रह चुके शा नेगी, निधि सिंह, ऋतुराज सिंह और एलनाज़ नौरोज़ी भी अपने करैक्टर में वापस दिखेंगे। इस बार नए कलाकार के भी शामिल होने की खबर आ रही है। अभय 3 का निर्देशन पहले दो सीज़न का निर्देशन करने वाले केन घोष कर रहे हैं।