
फोटो: ABP
कुश्ती में चमके भरतीय पहलवान, बर्मिंघम में बरस रहे हैं मेडल
कॉमनवेल्थ गेम्स 2022 में अगस्त पांच को भारतीय पहलवानों ने शानदार खेल दिखाया। साक्षी मलिक, बजरंग पूनिया, दीपक पूनिया और अंशू मलिक ने फाइनल में अपनी जगह पक्की की है। भारत के चार मेडल और पक्के हो गए है। लंबे समय बार वापसी कर रहीं साक्षी से देश को गोल्ड की उम्मीद है। पहलवान दीपक पूनिया फाइनल में पाकिस्तानी खिलाड़ी से भिड़ेंगे। अंशु मलिक ने श्रीलंका के नेथमी पोरुथोटागे को हराया है।