
फ़ोटो: Indiatoday
कुतुब मीनार में मूर्तियों की होगी Iconography, एएसआई करेगा जांच
कुतुब मीनार को लेकर उठ रहे सांप्रदायिक विवादों के बीच संस्कृति मंत्रालय ने कुतुब मीनार पर एएसआई के द्वारा जांच और आइकोनोग्राफी करने के निर्देश जारी किए हैं। जांच की इजाजत संस्कृति सचिव ने अधिकारियों के साथ निरीक्षण करने के बाद दी है, जिसमें कुतुब मीनार के साउथ में और मस्जिद से 15 मीटर दूरी पर खुदाई का काम शुरू किया जाएगा। बता दें कि 1991 से कुतुब मीनार में खुदाई नहीं हुई है जिससे कई रिसर्च रिपोर्ट पेंडिंग है।