
फोटो: The Financial Express
कू ऐप पर आया टॉक टू टाइप फीचर, क्षेत्रीय भाषाओं में भी बोलने पर होगा टाइप
देसी ट्विटर कहे जाने वाले 'कू' ऐप ने नया टॉक टू टाइप फीचर लॉन्च किया है, जिसमें क्षेत्रीय भाषाओं में भी बोलने पर टाइप होगा। 'कू' ऐप इस तरह का पहला ऐप है। ये ऐप अभी 7 (हिंदी, अंग्रेजी, कन्नड़, तेलुगु, तमिल, बंगाली और मराठी) भाषाओं को सपोर्ट करता है। साल के आखिर तक ऐप पर कुल 25 भाषाएं और उपलब्ध होंगी। अभी तक इस ऐप पर 55 लाख से ज्यादा यूजर्स जुड़ चुके हैं।