
फोटो: 99lyricstore
"क्या यही प्यार है" का नया वर्जन हुआ रिलीज, अरमान-अमान का छाया जादू
दिवंगत सिंगर लता मंगेशकर और आरडी बर्मन द्वारा कंपोज किए गए गाने का नया और लेटेस्ट वर्जन "क्या यही प्यार है" रिलीज हो गया है। अरमान मलिक द्वारा गाए और अमान मलिक द्वारा कंपोज किए गए इस गाने के वीडियो में सन्नी कौशल और नुसरत बरूचा नजर आ रहे है। सॉन्ग को टी सीरीज के हेड भूषण कुमार ने कहा कि ये बेहद खूबसूरत मेलोडी है, जिसे अरमान ने नया और फ्रेश नजरिया दिया है।