
फ़ोटो: Google
खादी ग्राम उद्योग के ई-पोर्टल ने दर्ज किया 1.2 करोड़ रुपये का ग्रॉस टर्नओवर
खादी और ग्राम उद्योग ने कोरोना महामारी के चलते अपना ई-पोर्टल लॉन्च किया था जिसका हाल ही में 1.2 करोड़ का ग्रॉस टर्नओवर दर्ज किया गया। इस पोर्टल से अब तक 10 हज़ार लोग खरीदारी कर चुके है और 65 हजार से अधिक पोर्टल पर समान देख चुके हैं।ऑनलाइन खरीद 11,000 प्रति ग्राहक दर्ज की गई है। ई- मार्केटिंग को गेम चेंजर बताते हुए सड़क परिवहन मंत्री नितिन गडकरी ने कहा "हमारा प्रयास हर साल करीब 200 करोड़ का कारोबार करने का है।